undefined

बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर से ठिठुरी जिंदगी

अगले 24 घंटे में इसे 5.9 डिग्री की बढ़ोतेतरी का अनुमान जताया गया है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ये इलाका शीतलहर की चपेट में आ चुका है।

बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर से ठिठुरी जिंदगी
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हुई है। दिल्ली के पालम में आज सुबह 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई। दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 8.30 बजे 7.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटे में इसे 5.9 डिग्री की बढ़ोतेतरी का अनुमान जताया गया है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ये इलाका शीतलहर की चपेट में आ चुका है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोहरे के कारण भी आवागमन बाधित हुआ है।

Next Story