undefined

राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश करेंगे उपवास

Rajiv Sabha Deputy Chairman Harivansh will fast

राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश करेंगे उपवास
X

नई दिल्‍ली। हंगामे के बाद सांसदों के व्यवहार से आहत राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश एक दिवसीय उपवासकरेंगे। राज्‍यसभा में कृषि विधेयकों पर हंगामे के दौरान कुछ राज्‍यसभा सदस्‍यों ने उपसभापति हरिवंश के साथ अमर्यादित आचरण तक किया। इसके बाद 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उपसभापति हरिवंश ने इस पूरे मामले को लेकर उपराष्‍ट्रपति व सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. उन्‍होंने पत्र में कहा है कि 20 सितंबर को राज्‍यसभा में जो कुछ भी हुआ, उससे मैं पिछले दो दिनों से आत्‍मपीड़ा, तनाव और मानसिक वेदना में हूं।

मैं पूरी रात सो नहीं पाया। हरिवंश ने पत्र में लिखा है, 'भगवान बुद्ध मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत रहे हैं। बिहार की धरती पर ही आत्‍मज्ञान पानी वाले बुद्ध ने कहा था- आत्‍मदीपो भव:. मुझे लगा कि उच्‍च सदन के मर्यादित पीठ पर मेरे साथ जो अपमानजनक व्‍यवहार हुआ, उसके लिए मुझे एक दिन का उपवास करना चाहिए। शायद मेरे इस उपवास से सदन में इस तरह का आचरण करने वाले माननीय सदस्‍यों के अंदर आत्‍मशुद्धि का भाव जागृत हो जाए। '


Next Story