undefined

दिवाली पर पटाखों की गूंज से धुआं धुआं हुआ एक्यूआई

दिवाली पर पटाखों की गूंज से धुआं धुआं हुआ एक्यूआई
X

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर पटाखों पर लगा बैन दिवाली पर हवा में धुआं बनकर उड गया। जमकर हुई आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में 414 तक पहुंच गया। रविवार को दोपहर बाद हल्की बारिश का अनुमान है। इसके हालात थोड़े सुधर सकते है। हवा का रुख भी दक्षिण पूर्व की दिशा में मुड़ने का अनुमान है, जिससे पराली के धुएं के असर से थोड़ी मिल सकती है।

दिवाली पर शहर में वर्ष 2016 के बाद हवा की गुणवत्‍ता (एक्यूआई) सबसे खराब स्तर पर है। पिछले साल दिवाली के बाद 27 अक्टूबर को यहां 24 घंटे का औसत एक्यूआई 337 रहा था। वहीं अगले दो दिन यहां औसतन 368 और 400 के स्तर पर रहा। इस कारण दिवाली के अलगे तीन दिनों तक वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में ही रही।

वायु प्रदूषण के मामले में पिछले चार वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो वर्ष 2018 इस मामले में कम गंभीर रहा था। उस वर्ष दिवाली पर 24 घंटे का औसत एक्यूआई 281 पर था. हालांकि अगले दिन यह एक्यूआई 390 पर जा पहुंचा था। वहीं वर्ष 2017 में दिल्ली का 24 घंटे का औसत 319 पर बना रहा था, जो कि काफी गंभीर स्थिति थी।

Next Story