undefined

दक्षिणी फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव हुए

दक्षिणी फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सुपरस्टार ने सोमवार को ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी है।

दक्षिणी फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव हुए
X

बेंगलुरु। दक्षिणी फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सुपरस्टार ने सोमवार को ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी है। चिरंजीवी ने कहा कि अपनी आने वाली फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग से पहले प्रोटोकाॅल के तहत कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनमें हालांकि किसी तरह के लक्षण नहीं थे। वह स्वयं क्वारंटीन हो गए हैं। मेरी उन सभी से अपील है कि हाल ही जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह सभी ऐहतियात अपनायें।

Next Story