undefined

पराली की निगरानी समिति पर सुप्रीम कोट ने लगाई रोक

इस मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि पराली जलाने की निगरानी को लेकर कानून बनाया जा रहा है। तीन से चार दिन के अंदर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

पराली की निगरानी समिति पर सुप्रीम कोट ने लगाई रोक
X

नई दिल्ली। पराली जलाने की निगरानी के लिए जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय कमेटी बनाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।

आज इस मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि पराली जलाने की निगरानी को लेकर कानून बनाया जा रहा है। तीन से चार दिन के अंदर इसका ऐलान कर दिया जाएगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने समस्या की निगरानी सिंगल मेंबर कमिटी को सौंपने का अपना आदेश फिलहाल स्थगित कर दिया। पैनल पर फिलहाल के लिए रोक लगाते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ये स्वागत योग्य कदम है। यह ऐसा मुद्दा है जिस पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीआईएल की कोई बात नहीं है, एकमात्र मुद्दा लोग प्रदूषण के कारण घुट रहे हैं और यह कुछ ऐसा है जिस पर अंकुश लगाना चाहिए। सीजेआई ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को स्वच्छ हवा मिले।

Next Story