किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट खफा, बोलाः पूरे शहर को बना रखा है बंधक, अब अंदर घुसना चाहते हैं
X
Rishiraj Rahi1 Oct 2021 6:05 AM GMT
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते हाईवे जाम होने और रेल यातायात प्रभावित होने को लेकर कडी नाराजगी जताई है।
किसान महापंचायत नाम के संगठन की ओर से दायर अर्जी की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बेहद कड़ी टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों ने पूरे शहर को बंधक बना रखा है और अब अंदर घुसना चाहते हैं। किसान आंदोलनकारी दिल्ली के गाजीपुर, सिघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर बैठे हैं। इसके चलते ट्रैफिक प्रभावित है और लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। कई बार शीर्ष अदालत इसे खाली कराने के लिए उपाय तलाशने का आदेश सरकार को दे चुकी है।
Next Story