undefined

पांच लाख में बिका 0001 वीआईपी नंबर

हरिशंकर यादव ने नई पंजीयन सीरीज यूपी-14 ईक्यू का 0001 वीआईपी नंबर लेने के लिए पांच लाख रुपये की बोली लगा दी। परिवहन विभाग ने उन्हें नंबर आवंटित कर दिया।

पांच लाख में बिका 0001 वीआईपी नंबर
X

गाजियाबाद। शौक है या चस्का। वीआईपी नंबर लेने के लिए भी पैसे वालों के पास लाखों रुपये खर्च करने के लिए हैं।

बताया है हरिशंकर यादव ने नई पंजीयन सीरीज यूपी-14 ईक्यू का 0001 वीआईपी नंबर लेने के लिए पांच लाख रुपये की बोली लगा दी। परिवहन विभाग ने उन्हें नंबर आवंटित कर दिया। इससे पहले की सीरीज के वीआइपी नंबर दो लाख रुपये तक ही बिके हैं। परिवहन विभाग द्वारा नई सीरीज आने पर वीआईपी नंबर की बोली लगाई जाती है। पहले तो वीआइपी नंबर सिफारिश के आधार पर मिल जाते थे। लेकिन सरकार ने इस प्रक्रिया को बंद कर दिया। आॅनलाइन वीआईपी नंबर की बोली लगाने का नियम लागू कर दिया। अब जो भी व्यक्ति वीआईपी नंबर लेगा उसे आॅनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। वहां बोली लगानी होगी, जो व्यक्ति सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे वीआईपी नंबर मिल जाएगा। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह ने बताया कि आॅनलाइन नीलामी में यूपी-14 ईक्यू सीरीज में 0001 नंबर के लिए काफी संख्या में लोगों ने बोली लगाईं। इसमें से अधिकतम बोली हरिशंकर यादव ने पांच लाख रुपये में लगाई है। उनके लिए यह नंबर अलाॅट कर दिया गया है।

Next Story