undefined

चेतावनीः ठंड में तेजी से बढ सकते हैं कोरोना के मामले

एक्सपर्ट कमैटी ने चेतावनी दी है कि ठंड में कोरोना के रोज 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं। उसका कहना है कि ठंड के महीनों में सांस की परेशानियां बढ़ जाती हैं।

चेतावनीः ठंड में तेजी से बढ सकते हैं कोरोना के मामले
X

नई दिल्ली। इस समय कोरोना के मामले कम होने से खुश होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में ठंड के दौरान कोरोना के केस तेजी से बढ सकते हैं।

डाॅ वीके पाॅल की अगुवाई वाले पैनल ने कहा कि दिल्ली को सर्दियों में रोज 15 हजार मामले आने के लिए तैयार कर लेनी चाहिए। एक्सपर्ट कमैटी ने चेतावनी दी है कि ठंड में कोरोना के रोज 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं। उसका कहना है कि ठंड के महीनों में सांस की परेशानियां बढ़ जाती हैं। उसके मुताबिक, दिल्ली से बाहर के मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है। इसे देखते हुए कोविड पैनल ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि वह रोज 15 हजार मामलों में से 20 प्रतिशत को भर्ती करने की तैयारी करे। उसका कहना है कि पैनल ने यह भी कहा कि अगले तीन महीने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम होंगे। पैनल ने मृत्यु-दर भी कम करने पर ध्यान देने को कहा है।

Next Story