undefined

नए माह के साथ फिर पडी महगांई की मार, कमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ रिचार्ज भी हुए महंगे

14 साल बाद माचिस की कीमत में भी हुई वृद्धि

नए माह के साथ फिर पडी महगांई की मार, कमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ  रिचार्ज भी हुए महंगे
X

नई दिल्ली। दिसम्बर माह के शुरू होते ही एक बार फिर महगांई की मार आम जनता पर पडी है। आज से देश मे माचिस की कीमत एक रुपए से बढ़कर दो रुपए होगी। 14 साल बाद माचिस की कीमत में वृद्धि हो रही है। जिसके बाद माचिस की कीमत अब एक रूपये से बढकर दो रूपये हो गई है। जिसके बाद अब माचिस की डिब्बी में तिलियो की संख्या पहले से ज्यादा हो गई है। पहले माचिस की डिब्बी में 36 तीलियां आती थी परन्तु अब एक माचिस मे तीलियां को संख्या 50 हो गई है। आपको बता दे कि इससे पहले 2007 में इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़कर एक रुपए हुई थी। इसके साथ ही जिओ के रिचार्ज प्लान महंगे हो गयें है। एल आई सी की हाउसिंग फाइनेंस स्किम बंद कर दी गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 101 रुपये की वृद्धि हो गई है। एसबीआई का क्रेडिट कार्ड महंगा हो गया है। पीएनबी सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज कम हो गया है।

Next Story