undefined

वाह खरीदेंगे खाद तो किसानों को दुर्घटना बीमा मिलेगा मुफ्त

वाह खरीदेंगे खाद तो किसानों को दुर्घटना बीमा मिलेगा मुफ्त
X

नई दिल्ली। किसानों को खाद की खरीदारी पर दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। फर्टिलाइजर बेचने वाली सहकारिता संस्था इफको यानी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लिमिटेड किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को खाद के हर कट्टे पर दुर्घटना बीमा मिलेगा। बीमा का प्रीमियम भी कंपनी को ओर से दिया जाएगा। कंपनी हर कट्टे पर किसान को 4000 रुपये का बीमा देगी। किसान अधिकतम 25 कट्टे खरीदकर एक लाख रुपये का बीमा ले सकेंगे।

इफको की ओर ने इस योजना को 'खाद तो खाद बीमा भी साथ' योजना का नाम दिया है। इस इंश्योरेंस प्रीमियम का पूरा भुगतान इफको द्वारा किया जाता है। कंपनी इस योजना के लिए किसानों को जागरुक भी कर रही है। उर्वरक के कट्टों पर मिलने वाले दुर्घटना बीमा के तहत एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर प्रभावित परिजनों को 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए यह राशि प्रभावित परिवार के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। अगर किसी दुर्घटना में किसान के दो अंग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो उसे 2000 रुपये/कट्टा के हिसाब से अधिकतम 50,000 रुपये बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। वहीं एक अंग के क्षतिग्रस्त होने पर किसान को 1000 रुपये प्रति कट्टा के हिसाब से बीमा कवरेज दिया जाता है।

Next Story