undefined

सभासद मौo वाजिद मलिक ने भायला फाटक का रास्ता खुलवाने के संबंध में एक ज्ञापन देवबन्द उप जिलाधिकारी को सौपा

सभासद मौo वाजिद मलिक ने भायला फाटक का रास्ता खुलवाने के संबंध में एक ज्ञापन देवबन्द उप जिलाधिकारी को सौपा
X

देवबन्द:- नगर के भायला रेलवे फाटक पार करने के लिए पुल बनवाने का प्रस्ताव कुछ महीनो पहले पास हुआ था जो कार्य प्रगति पर है। ताकि जनता को फाटक पार करने के लिए आने-जाने में कठिनाई ना हो। पुल का निर्माण रेलवे द्वारा पास कराया गया था। लेकिन दो-तीन दिन से जनता के बाईक से आने जाने के लिए बेरी केटिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। इसी को लेकर आज सभासद मौ. वाजिद मालिक द्वारा अपने साथियों सहित ज्ञापन लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने देवबन्द उपजिलाधिकारी युवराज सिंह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई है की पिछले दो-तीन दिनों से भायला फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से गांव से शहर आने वाले लोगों को और शहर से अपने खेतों में जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।भायला रोड के दुकानदार भी यह रास्ता बंद होने की वजह से परेशान है पहले यहां को मोटरसाइकिल से आने जाने का रास्ता खुला हुआ था जिससे आना जाना हो रहा था अब रेलवे द्वारा रास्ता बिल्कुल बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से लोगों को रणखण्डी फाटक या कासिमपूरा फाटक से गुजरना पढ़ रहा है। कम से कम लोगों को मोटरसाइकिल से आने जाने का रास्ता खुलवा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों मे सभासद रिहाना पत्नी शराफत मलिक, सभासद मौo औसाफ सिद्दीकी, सभासद शाहिद हसन, सभासद अख्तर अंसारी, सभासद बिलकीस पत्नि रिजवान गोर, सभासद अफसा लियाकत, आदि लोग उपस्थित रहे

Next Story