देवबंद में भव्य उल्लास के साथ हुआ आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज का स्वागत

देवबंद । परम पूज्य पुष्पगिरी प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम शिष्य एवं आराध्य धाम प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के 37वें पुष्प वर्षायोग 2025 के अवसर पर सोमवार सुबह भव्य विहार का आयोजन किया गया। विहार सिल्वर पैराडाइज फार्महाउस (देवबंद-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे) से प्रारंभ होकर नगर देवबंद की ओर बढ़ा।
विहार के दौरान देवबंद जैन समाज द्वारा हाईवे स्थित प्राची होंडा शोरूम पर बैंड-बाजों, जयकारों व पदपक्षालन के साथ आचार्य श्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
इसके पश्चात जुलूस के रूप में नगर भ्रमण कराते हुए आचार्य श्री को मजनूवाला, नेचलगढ़, एमबीडी चौक, मैन बाजार, कानोनगयान होते हुए श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर (सारगवाड़ा अतिथि भवन) में विराजमान कराया गया।
नगर के रेलवे रोड स्थित सुभाष चौक पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आचार्य श्री का पदपक्षालन कर भावपूर्ण स्वागत किया।
इस दौरान नगर भर में धर्ममय वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने मार्ग में पुष्प वर्षा की, जय घोष गूंजते रहे और नगरवासियों ने आचार्य श्री के दर्शन लाभ लेकर पुण्य अर्जित किया।