फिल्मों में विफल होने के बाद ये अभिनेता जिम चलाकर कर रहा गुजारा

X
Sachin Gautam12 Sept 2020 12:22 PM IST
फिल्मों में विफलता हाथ लगने के बाद कमाई के लिये अभिनेता साहिल खान अब जिम चला रहे हैं। आपको बतातें चलें कि फिल्म स्टाइल और एक्सक्यूज मी से अभिनेता बने साहिल ने काफी प्रसिद्धि पाई थी, फिल्म में उनके साथ शरमन जोशी मुख्य भूमिका में थे। शरमन जोशी और साहिल खान की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को हिट बना दिया था। उस फिल्म के बाद शरमन तो अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़ गए पर साहिल खान पीछे रह गए।
आपको यह भी बतातें चलें कि साहिल खान ने फिल्म स्टाइल के बाद उन्होंने रामाः द सेवियर, डबल क्राॅस और अलादिन जैसी कई फिल्में कीं, परन्तु फिल्म की कमजोर कहानी के चलते यह फिल्में बाॅक्स-आॅफिस पर लंबा नहीं टिक सकीं। इसी के साथ उनके कैरियर का अंत होना शुरू हो गया। बताया जाता है कि फिल्मों में काम ना मिलने के कारण साहिल ने अपना एक जिम खोला है। उनका जिम काफी लोकप्रिय भी है। साहिल इससे एक सुपरस्टार जैसी जिंदगी जी रहे हैं। अक्सर देखने में आता है कि साहिल दुनिया की हर जगह जाकर पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों में फाॅलोअर्स है। उनकी फिटनेस के आज भी लाखों दीवाने हैं। साहिल ने बाॅलीवुड अभिनेत्री निगार खान से शादी की थी, लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं।
Next Story