योगी से मिले मधुर भंडारकर, फिल्म सिटी पर चर्चा

X
नयन जागृति20 Sept 2020 12:54 PM IST
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा का तमाम फिल्मी हस्तियों ने स्वागत किया है। रविवार को फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और इस घोषणा का स्वागत किया। बताया जा रहा है कि मधुर भंडारकर भी अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय होने की तैयारी कर रहे हैं। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर ने सीएम योगी से फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मधुर भंडारकर को अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक भेंट की। इस दौरान मधुर भंडारकर ने अपने सहयोग का आश्वासन दिया।
Next Story