पंडित किरण मिश्र का कोरोना से निधन
बताया गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें अंधेरी पूर्व के सेवन हिल्स हास्पीटल में13 अप्रैल को दाखिल कराया गया था

X
Rishiraj Rahi16 April 2021 2:22 PM IST
मुम्बई। गीतकार पंडित किरण मिश्र का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। किरण मिश्र भक्ति गीतों के लिए मशहूर गीतकार पं किरण मिश्र का आज थोड़ी देर पहले निधन हो गया। बताया गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें अंधेरी पूर्व के सेवन हिल्स हास्पीटल में13 अप्रैल को दाखिल कराया गया था।
Next Story