काला हिरण शिकार केस मे सलमान खान को राहत, ट्रांसफर याचिका मंजूर

X
Sachin Gautam21 March 2022 5:26 PM IST
नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान को काला हिरण शिकार केस मे बडी राहत मिली है । 1998 काला हिरण केस मे राजस्थान हाई कोर्ट ने बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान की केस ट्रांसफर याचिका को मंजूर कर लिया है। जिसके बाद अब सलमान खान से जुडी याचिकाओ पर हाइकोर्ट मे सुनवाई होगी। आपको बता दे कि सलमान खान ने सेशन कोर्ट मे विचारधीन अपील को हाईकोर्ट मे ट्रांसफर करने की याचिका लगा रखी थी। जिसके बाद अब सलमान की याचिका को मंजूर कर लिया गया है। जिसके बाद अब सलमान खान से जुडी याचिकाओ पर हाइकोर्ट मे सुनवाई होगी।
Next Story