सुशांत की मनोचिकित्सक के खिलाफ उनके पिता ने दर्ज की शिकायत

X
Shivam Jain8 Sep 2020 1:44 PM GMT
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह ने अभिनेता की मनोचिकित्सक रहीं सुजैन वॉकर के विरुद्ध मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष शिकायत की है। डॉ. सुजैन वॉकर के विरुद्ध अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बयान देने पर की गई है। सुशांत की मौत के बाद केके सिंह ने स्वयं को सुशांत सिंह का उत्तराधिकारी घोषित कर ऐलान करते हुए कहा था 'सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी लाइफ में जिन एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तथा प्रोफेशनल्स को रखा था, तथा जिनकी भी वह सर्विस ले रहे थे अब वह सभी समाप्त हो गई हैं। अब उनके पास दिवंगत अभिनेता के बारे में बताने अथवा कहने का कोई हक़ नहीं है। '
Next Story