उल्लू ऐप समेत 25 वेबसाइट्स और ऐप्स पर लगा बैन

नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ULLU ऐप, ALTT, DesiFlix, Big Shots जैसे कई सॉफ्ट पोर्न कंटेंट उपलब्ध कराने वाले ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के तहत 25 वेबसाइट्स और ऐप्स को पूरे देश में ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है।
सरकार ने इस संबंध में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
क्या है मामला?
सरकारी सूत्रों के अनुसार, ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स आईटी नियम, 2021 का उल्लंघन कर रहे थे और सॉफ्ट पोर्न के नाम पर अश्लील सामग्री का प्रसारण और प्रचार कर रहे थे। लंबे समय से इन ऐप्स पर यूज़र्स की शिकायतें, खासकर नाबालिगों तक इस कंटेंट की पहुंच को लेकर चिंता जताई जा रही थी।
इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने यह निर्णय लिया।
बैन की गई प्रमुख वेबसाइट्स और ऐप्स में शामिल:
ULLU, ALTT (पूर्व में ALTBalaji), DesiFlix, Big Shots
और अन्य 21 वेबसाइट्स व प्लेटफॉर्म्स