विद्युत जामवाल ने की स्टंटमैन की मदद

X
नयन जागृति14 Aug 2020 8:00 AM GMT
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते जहा आम जान जीवन प्रभावित हुआ है वही बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। जिसके चलते विद्युत् जामवाल ने आर्टिस्ट एसोसिएशन में स्टंटमैन के वेतन के लिए राशि डोनेट की है। हालांकि शूटिंग शुरू होगयी है फिर भी अधिकतर लोगो के पास काम है नहीं है। जिसको देखते हुए विद्युत जामवाल ने राशि डोनेट की है। साथ ही उनहोने अपने और साथिओ से भी मदद के लिए बोलै। ऐसे में इंडस्ट्री के तमाम लोगों को सर्वाइव करना भी मुश्किल हो गया है। विद्युत जामवाल ने स्टंटमैन की मदद के लिए कदम उठाया है। विद्युत ने हाल ही स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन में स्टंटमैन के वेतन के लिए राशि डोनेट की है।
Next Story