undefined

तुर्की ने विकसित की कोरोना की वैक्सीन

तुर्की ने विकसित की कोरोना की वैक्सीन
X

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा की तुर्की अमेरिका और चीन के बाद कोरोना की वैक्सीन बनाने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है। राष्ट्रपति रेसेप एक उद्घाटन समारोह में कहा कि कोरोना के खिलाफ तुर्की एहम भूमिका निभा रहा है। उसने कोरोना की वैक्सीन तैयार करली है। उन्होंने बताया की वर्तमान में आठ विभिन्न वैक्सीन और 10 विभिन्न दवा पर काम कर रहा है। जीने में से दो कोरोना वैक्सीनों का जानवरों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है और उनमें से एक वैक्सीन को इंसानों पर परीक्षण के लिए अनुमति दे दी गई है।

उधर ही अगर हम रूस की बात करे तो वो 12 अगस्त को कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करने जा रहा है। रूस के अनुसार उनकी कोरोना वैक्सीन तीसरे चरण में है और जल्दी ही मार्किट में आने के लिए तैयार। जिसके चलते दुनिया की निखाये रूस की वैक्सीन पर टिकी हुई है। अब तुर्की से कोरोना वैक्सीन परिक्षण की खबर आरही है।

Next Story