undefined

स्विट्जरलैंड में भी बुर्के पर लगेगी रोक

स्विट्जरलैंड में भी बुर्के पर लगेगी रोक
X

ज्यूरिख। फ्रांस के बाद अब स्विट्जरलैंड में भी मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है।

इसे लेकर स्विट्जरलैंड के 51 फीसदी लोगों ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में वोट दिया है। फैसले की जहां समर्थक प्रशंसा कर रहे हैं और इसे कट्टर इस्‍लाम के खिलाफ कदम बता रहे हैं, वहीं इसके विरोधी इसे नस्‍लीय बता रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 51.21 प्रतिशत मतदाताओं ने बुर्के पर बैन लगाने का समर्थन किया और ज्‍यादातर संघीय प्रांतों ने इस बैन का समर्थन किया है । कुल 1,426,992 मतदाताओं ने इस बैन का समर्थन में वोट किया और 1,359,621 लोग इस बैन के विरुद्ध थे। सूत्रों के अनुसार कुल 50 .8 प्रतिशत लोगों ने इस जनमत संग्रह में मतदान किया। इसमें लोगों से पूछा गया था कि क्या सार्वजनिक स्थानों पर नकाब को प्रतिबंधित किया जाए अथवा नहीं?

Next Story