undefined

ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा जहाज आग लगने के बाद डूबा

ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा जहाज आग लगने के बाद डूबा
X

तेहरान. एक अजीब हादसे में ईरान की नौसेना का सबसे बड़ा जहाज आग लगने के बाद बुधवार को समुद्र डूब गया है. ओमान की खाड़ी में हुए इस हादसे की वजह से अभी तक साफ नहीं है. ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी फार्स और तसनीम ने यह जानकारी दी है. खर्ग नाम के इस जहाज को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह डूब गया.

इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप पर रखा गया है, जो ईरान का प्रमुख तेल टर्मिनल है. जानकारी के मुताबिक देर रात 2.25 बजे इस जहाज में आग लग गई थी. दमकलकर्मियों ने इसे बुझाने की पूरी कोशिश की. मगर कोशिशें बेकार रहीं. यह जहाज ईरान के जस्क बंदरगाह के पास डूबा. यह तेहरान से करीब 1270 किलोमीटर की दूरी पर है. यह हादसा स्ट्रेट ऑफ हॉरमूज के पास हुआ है, जो फारस की खाड़ी का एक संकरा रास्ता है.

Next Story