undefined

अमेरिका देगा ढाई करोड़ वैक्सीन, भारत को मिलेगा बडा हिस्सा

अमेरिका देगा ढाई करोड़ वैक्सीन, भारत को मिलेगा बडा हिस्सा
X

वाशिंगटन. दुनियाभर में बढ़ते कोरोना मामलों और भारत समेत महामारी से बुरी तरह प्रभावित मुल्कों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अमेरिका वैश्विक स्तर पर 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज की पहली खेप को बांटने के लिए तैयार है. राजदूत संधू ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने आज 2.5 करोड़ वैक्सीन के वैश्विक आवंटन योजना की घोषणा की है. अमेरिका द्वारा पहले घोषित किए गए आठ करोड़ वैक्सीन में से ये पहली खेप है. इन वैक्सीनों को दो कैटेगरी में बांटा जाएगा. पहला- कोवैक्सिन पहल के माध्यम से और दूसरा- सीधे पड़ोसी और सहयोगी मुल्कों को.

भारतीय राजदूत ने कहा, यहां गौर करने वाली बात ये है कि भारत दोनों ही कैटेगरी में आता है. इसे कोवैक्स प्रोग्राम और सीधी वैक्सीन की सप्लाई मिलेगी. इसमें पहला कोवैक्स प्रोग्राम होगा, जिसमें भारत को एशिया के मुल्कों के तहत मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा, दूसरा पड़ोसियों और सहयोगी देशों को सीधी आपूर्ति के माध्यम से, जिसमें भारत, दक्षिण कोरिया, कनाडा और मेक्सिको शामिल हैं. संधू ने आगे बताया कि अमेरिका ने रक्षा उत्पादन अधिनियम को हटाने का भी ऐलान किया है. इसका मतलब ये है अब प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई की जरूरत नहीं होगी. इससे वैक्सीन उत्पादन चेन सुगम हो जाएगी.

Next Story