undefined

भीषण जंग के बीच अफगानिस्तान की सडकों पर लाशों के अंबार

भीषण जंग के बीच अफगानिस्तान की सडकों पर लाशों के अंबार
X

काबुल. अफगानिस्तान के कई प्रमुख शहरों में तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों में जंग के बीच दक्षिणी अफगानिस्तान के लश्कर गाह में भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है. तालिबानी लड़ाकों और सरकारी बलों के बीच हो रही लड़ाई की वजह से शहर के हजारों लोग घरों में फंस चुके हैं, जबकि कई लोग अपने आशियानों को छोड़कर भाग रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि तालिबान हमारे ऊपर दया नहीं करेगा और सरकार बमबारी जारी रखेगी. ऐसे में हम लोग यहां पर फंसकर रह चुके हैं. लोगों ने बताया कि यहां के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. शहर के एक व्यक्ति का कहना है कि लश्कर गाह में सड़कों पर लाशें बिखरी हुई हैं. हमें नहीं मालूम है कि ये नागरिकों की लाशें या फिर तालिबान की. उसने बताया कि दर्जनों परिवार जान बचाकर भाग गए हैं और हेलमंद नदी के किनारे जाकर बस गए हैं. अन्य डरे हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर शव पड़े हुए देखे हैं. हेलमंद प्रांत की राजधानी को कब्जे में लेना तालिबान के लिए काफी महत्व वाला होगा. हेलमंद अमेरिकी और ब्रिटिश सेना के अभियान का केंद्र था. संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि पिछले एक दिन में लश्कर गाह में कम से कम 40 नागरिक मारे गए हैं.

Next Story