undefined

संभावित राष्ट्रपति के पहुंचते ही काबुल में तालिबानियों ने मनाया जश्न

काबुल. C-17 महाबली एयरक्राफ्ट से 20 साल बाद कंधार पहुंचे तालिबानी 'राष्‍ट्रपति' के काफिले के पहुंचते ही तालिबानियों ने पटाखे और फायरिंग कर जश्न मनाया.

तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति घोषित किए जाने की संभावना है.

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जे के बाद तालिबान का उपनेता मुल्‍ला अब्‍दुल गनी बरादर कतर से अपने संगठन के गढ़ रहे देश के कंधार शहर पहुंच गया है. इस दौरान एयर पोर्ट पर मुल्‍ला अब्‍दुल का तालिबान आतंकियों ने जोरदार स्‍वागत किया. इसके बाद बरादर का पूरा काफिला शहर से होते हुए रवाना हुआ. बताया जा रहा है कि बरादर ही अफगानिस्तान का अगला राष्ट्रपति बन सकता है.

बताया जा रहा है कि मुल्‍ला बरादर कमांडो सुरक्षा घेरे में कतर के सी-17 महाबली विमान से कंधार पहुंचा है, जिसे अमेरिका ने बनाया है. तालिबान आतंकियों ने मुल्‍ला बरादार के काफ‍िले के सुरक्षित गुजरने के लिए रास्‍ते को बंद कर दिया था. बरादर के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया में भी शेयर किया गया, जिसमें दर्जनों गाड़‍ियां कंधार हवाई अड्डे से शहर की ओर जा रही हैं. कंधार वही शहर है जिसे तालिबान आंदोलन के जन्मस्थान के रूप में देखा जाता है.

Next Story