undefined

चीखों के बीच किलकारी, विमान में अफगानिस्तानी महिला ने दिया बच्ची को जन्म

चीखों के बीच किलकारी, विमान में अफगानिस्तानी महिला ने दिया बच्ची को जन्म
X

नई दिल्ली। तालिबानी उत्पीड़न की चीखों के बीच उस समय किलकारी गूंज उठी जब एक अफगान महिला ने अमेरिकी सेना के विमान में बच्ची को जन्म दिया।

रविवार को रेस्क्यू की गई इस महिला ने जर्मनी जाते समय बच्ची को जन्म दिया। अमेरिकी एयरफोर्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बताया गया है कि मध्य पूर्व में एक स्टेजिंग बेस से उड़ान के दौरान, महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। यूएस एयर मोबिलिटी कमांड ने कहा कि एयरक्राफ्ट कमांडर ने विमान में हवा का दबाव घटाने के लिए विमान की ऊंचाई कम कर दी, जिसने मां को स्थिर करने और उसकी जिंदगी बचाने में मदद की।

जर्मनी के रामस्टीन बेस में लैंडिंग के तुरंत बाद अमेरिकी सेना के डॉक्टरों ने विमान के कार्गो होल्ड में बच्ची को जन्म देने में मदद की। इसके बाद महिला और बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, जहां उनकी अच्छी बताई जा रही है। अमेरिकी सेना की ओर से जारी तस्वीर में दिख रहा है कि महिला को एक स्ट्रेचर के जरिए विमान से निकाला जा रहा है।

Next Story