undefined

काबुल में दो धमाकों में बच्चे समेत दो की मौत

काबुल में दो धमाकों में बच्चे समेत दो की मौत
X

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए दो बम विस्फोटों के बाद रविवार को एक बार फिर धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई.

अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका बुग्रा इलाके में हुआ है. धमाके के कुछ देर बाद अमेरिका ने बताया है कि यह हमला उसने किया, जिसमें आईएसआईएस-के के आतंकियों को रॉकेट से निशाना बनाया गया.

यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिका ने काबुल में मिलिट्री स्ट्राइक की है. अधिकारी ने कहा कि रॉकेट से यह हमला संदिग्ध आईएसआईएस-के के आतंकियों को निशाना बनाकर किया गया है.

इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक घर से धुंआ उठा हुआ देखा जा रहा है. अफगानिस्तान पुलिस के प्रमुख ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी निकासी के बीच काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में रॉकेट गिरा, जिसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई.

Next Story