undefined

एक व्हाट्सएप मैसेज की खता पर अदालत ने सुनाई सजा ए मौत

एक व्हाट्सएप मैसेज की खता पर अदालत ने सुनाई सजा ए मौत
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक महिला को एक व्हाट्सएप मैसेज में ईशनिंदा यानी इस्लाम का अपमान के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। आरोपी महिला का नाम अनिका अतीक है। उनके खिलाफ 2020 में ईशनिंदा मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदालत ने शिकायतकर्ता फारूक हसनात की शिकायत पर बुधवार को यह फैसला सुनाया है। अनिका अतीक पर तीन आरोप सही सिद्ध हुए हैं। पहला- मोहम्मद साहब की अवमानना, दूसरा- इस्लाम का अपमान और तीसरा- साइबर कानूनों का उल्लंघन। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, अनिका और फारूक पहले दोस्त हुआ करते थे। लेकिन किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया। तभी गुस्से में अनिका ने फारूक को वॉट्सऐप मोहम्मद साहब और इस्लाम की अवमानना वाले संदेश भेजे थे।

Next Story