undefined

काबुल में गुरुद्वारा पर आतंकी हमला अंदर सिख संगत के फंसे होने की आशंका

काबुल में  गुरुद्वारा पर आतंकी हमला अंदर सिख संगत के फंसे होने की आशंका
X

प्रतिकात्मक-फोटो


अफगानिस्तान। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा कर्ता परवान पर आतंकी हमला हुआ है। भारतीय समायनुसार सुबह 8.30 बजे हमला शुरू हुआ। यहां दो बम धमाकों की आवाज सुनी गई। हमले में दो अफगानियों के मारे जाने की खबर है। धमाके के बाद आसमान में धुएं का काला बादल छा गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।



गुरुद्वारे में 7-8 लोगों के फंसे होने की आशंका


जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा से अभी तक 3 लोग बाहर निकल पाए हैं। उनमें से दो को अस्पताल भेजा गया है। गुरुद्वारा का गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई है। तीन तालिबानी सैनिक भी घायल हुए हैं। अभी भी 7-8 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि कम से कम 2 हमलावर गुरुद्वारा परिसर के अंदर हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी भी फायरिंग जारी है।





Next Story