undefined

आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर खाता हो गया बहाल

आखिरकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर खाता आज 22 महीनों के बाद फिर से ब्लू टिक के साथ बहाल कर दिया गया है।

आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर खाता हो गया बहाल
X

वाशिंगटन। आखिरकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर खाता आज 22 महीनों के बाद फिर से ब्लू टिक के साथ बहाल कर दिया गया है। ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने रविवार सुबह ट्विटर कर बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर 22 महीनों बाद फिर से वापसी हो गई है। उनका ट्विटर अकाउंट ब्लू टिक के साथ फिर से बहाल कर दिया गया है। श्री मस्क ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक सर्वे के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या श्री डोनाल्ड ट्रंप का खाता सोशल मीडिया पर फिर से बहाल किया जा सकता है। सर्वे में अधिकतर लोगों का जवाब 'हां' रहा। उन्होंने बताया कि इस सर्वे में 51.8 प्रतिशतत यूजर्स ने श्री ट्रंप का खाता बहाल करने के पक्ष में मत दिया। जबकि 48.2 प्रतिशत यूजर्स उनका खाता बहाल करने के पक्ष में नहीं थे। इस सर्वे में कुल 1,50,85,458 लोगों ने हिस्सा लिया। पिछले वर्ष अमेरिकी संसद पर हमले के बाद, सोशल मीडिया ट्विटर के पुराने मालिकों ने भड़काऊ पोस्ट को लेकर श्री ट्रंप के ट्विटर को स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था।

Next Story