undefined

विमान में बम की सूचना, जेटस्टार के विमान को आपात स्थिति में उतारा

विमान में बम की सूचना से यात्रियों में हडकम्प मच गया।

विमान में बम की सूचना, जेटस्टार के विमान को आपात स्थिति में उतारा
X

टोक्यो- विमान में बम की सूचना से यात्रियों में हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि जापान में आइची प्रांत के चूबू सेंट्रायर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह ऑस्ट्रेलियाई जेटस्टार विमान को बम से उड़ान की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की गई, हालांकि जांच के बाद विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला। एनएचके ब्रॉडकास्टर की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि जेटस्टार का एक विमान टोक्यो के पास नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जापान के क्यूशू द्वीप पर स्थित फुकुओका जा रहा था। उसी दौरान विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कारण विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल, अभी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच के बाद हालांकि विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला। आस्ट्रेलियाई विमान में 136 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

Next Story