undefined

अमेरिका में तूफान से, 41 लोगों की मौत

अमेरिका में तूफान से, 41 लोगों की मौत
X

न्यूयॉर्क. न्यूयॉर्क क्षेत्र के तूफानों में कम से कम 41 लोग मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों के अनुसार, न्यूयॉर्क के गवर्नर ने तूफान इडा पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी. बता दें कि अमेरिका में तूफान 'इडा' श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया जिससे लुइसियाना तटीय क्षेत्र में भारी तबाही की आशंका है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 'इडा' तूफान के पहुंचने से पहले ही लुइसियाना और मिसीसिपी में आपातकाल लगाने की मंजूरी दे दी थी.आपकाे बता दें कि सोलह साल पहले 29 अगस्त 2005 को आए तूफान कैटरीना ने मिसीसिपी और लुइसियाना के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी.

श्रेणी तीन के तूफान कैटरीना की वजह से 1,800 लोगों की मौत हुई थी और यह न्यू ऑर्लेअंस में भयावह बाढ़ का कारण बना था, जिससे उबरने में वर्षों लग गए थे.

Next Story