undefined

सत्तर करोड़ में खरीदा गाड़ी का नंबर

सत्तर करोड़ में खरीदा गाड़ी का नंबर
X

नई दिल्ली। जब आप नई गाड़ी खरीदते हैं तब अलग-अलग राज्यों में इसका खर्च 1000 से 1500 रुपए के बीच होता है। कई बार लग्जरी नंबर के लिए लोग लाखों रुपए भी खर्च कर देते हैं। बीते दिनों चंडीगढ़ के रहने वाले बृज मोहन ने अपने स्कूटर के लिए 15.44 लाख का नंबर खरीदा था। गाड़ी के लिए लग्जरी नंबर लेने वाले दीवानों की कमी नहीं है। दुबई (UAE) में '1 बिलियन मील्स' की मदद के लिए एक चैरिटी ऑक्शन का आयोजन किया। इसमें कई VUP मोबाइल नंबर और गाड़ी के नंबर प्लेटों की नीलामी की गई। इसके जरिए दुबई ने 3 अरब 35 करोड़ रुपए जुटाए। इस ऑक्शन में AA8 नंबर को 35 मिलियन दिरहम (करीब 70 करोड़) रुपए में खरीदा गया।

इस अमीरात ऑक्शन को रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) दुबई के द्वारा कराया गया था। इस ऑक्शन में सिंगल डिजिट नंबर AA8 के लिए Dh35 मिलियन (करीब 70 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई। इससे पहले बीते साल सिंगल डिजिट नंबर AA9 के लिए Dh38 मिलियन (करीब 79 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई थी। '1 बिलियन मील्स' के लिए हुई इस नीलामी में Dh53 मिलियन (करीब 3 अरब 35 करोड़ रुपए) जुटाए। इन पैसों को 50 से ज्यादा देशों में रहने वाले कमजोर समुदायों को भोजन दिया जाएगा।

Next Story