undefined

बंगलादेश में आग लगने से 18 की मौत

बंगलादेश में चटगांव के सीताकुंडा में एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी ) में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।

बंगलादेश में आग लगने से 18 की मौत
X

ढाका- बंगलादेश में चटगांव के सीताकुंडा में एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी ) में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। इस घटना में पुलिस और दमकल कर्मियों सहित लगभग 450 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की की कुल 25 इकाइयां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इस बीच चट्टोग्राम सिविल सर्जन ने निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से मदद मांगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिपो में 50,000 कंटेनर थे। अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के कार्यवाहक अधिकारी (मीडिया सेल) मोहम्मद शाहजहां शिकदर ने कहा कि शनिवार को रात 11:25 बजे चटगांव के सीताकुंड में बीएम कंटेनर डिपो में आग लगने की सूचना मिली थी। वहीं, पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक आग रात करीब 10:45 बजे एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल गई। बाद में एक कंटेनर में रसायन होने की वजह से विस्फोट हो गया।

Next Story