undefined

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 34 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस मुठभेड़ में कितने आतंकी मारे गए हैं। तखार प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक अब्दुल कयूम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में प्रांत के उप-पुलिस प्रमुख सहित 34 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 34 सुरक्षाकर्मियों की मौत
X

काबुल। अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान द्वारा घात लगाकर किए गए भीषण हमले में कम से कम 34 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत की खबर मिली है।

अफगान अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाबलों और तालिबानी आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस मुठभेड़ में कितने आतंकी मारे गए हैं। तखार प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक अब्दुल कयूम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में प्रांत के उप-पुलिस प्रमुख सहित 34 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। हेजरी ने बताया कि सुरक्षा बल जिले में एक आॅपरेशन के लिए जा रहे थे, तभी उन पर तालिबान के आतंकवादियों ने हमला किया। जैसे ही हमारी सेना वहां पर पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया।

Next Story