undefined

चीन ने ताइवान में फिर भेजे 7 लड़ाकू विमान खदेडे गए

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी विमानों की इस हिमाकत ने ताइवान की वायु सेना को ड्रैगन के विमानों को पीछा करने के लिए मजबूर किया और प्रतिक्रिया के तौर पर रेडियो चेतावनी जारी की।

चीन ने ताइवान में फिर भेजे 7 लड़ाकू विमान खदेडे गए
X

बीजिंग। चीन ने अपनी गीदड़भभकी दिखाते हुए अपने लड़ाकू विमानों को एक बार फिर से ताइवान की सीमा में घुसपैठ कराई है।

ताइवान ने बताया कि चीनी एयरफोर्स के करीब 7 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस आइडेन्टिफिकेशन जोन में घुस आए। हालांकि, ताइवान ने चीन की इस घुसपैठ ता मुंहतोड़ जवाब दिया। यह एक महीने में ऐसा छठी बार है, जब चीन ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में अपने विमानों को उड़ाया है। इससे दो दिन पहले यानी मंगलवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि चीन ने ताइवान की तरफ 28 लड़ाकू विमान भेजे थे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी विमानों की इस हिमाकत ने ताइवान की वायु सेना को ड्रैगन के विमानों को पीछा करने के लिए मजबूर किया और प्रतिक्रिया के तौर पर रेडियो चेतावनी जारी की। मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ताइवान ने विमानों की गतिविधियों की निगरानी के लिए वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तैनात किया। मंत्रालय के मुताबिक, इस महीने यह छठी बार था जब पीएलए के विमान ताइवान की सीमा में दाखिल हुए थे।

Next Story