undefined

चीन ने नेपाल की जमीन पर खड़ी कर दीं 11 इमारतें

चीन की कारस्तानी का पता चलने के बाद नेपाल की सरकार हरकत में आ गई है।

चीन ने नेपाल की जमीन पर खड़ी कर दीं 11 इमारतें
X

काठमांडू। पडौसियों की जमीन कब्जाने में लगे चीन ने नेपाल के साथ दोस्ती का नाटक करते हुए उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए 11 इमारते बना लीं। चीन की कारस्तानी का पता चलने के बाद नेपाल की सरकार हरकत में आ गई है।

नेपाल की मीडिया के अनुसार चीन ने सीमावर्ती जिले हुमला में एक हिस्से में कब्जा करते हुए 11 इमारतों का निर्माण कर लिया। इस इलाके पर नेपाल अपना दावा करता आया है। चीन की इस हरकत के बाद सीमा विवाद की शुरु हो गया है। इलाके का दौरा करने वाले नेपाल के अधिकारियों की मानें तो साल 2005 में उस क्षेत्र में एक झोपड़ी थी। इलाके का दौरा करने वाले नाम्खा ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष बिष्णु बहादुर तमांग ने कहा, चीनी पक्ष ने दावा किया है कि जिस क्षेत्र में वे मकान बने हुए हैं, वह इलाका उनकी सीमा में आता है। चीनी सुरक्षा और सीमा बलों द्वारा इमारतों के निर्माण की जानकारी नेपाल के गृह मंत्रालय को दे दी गई है। दूसरी ओर चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि जहां इमारतें स्थित हैं, उसके दक्षिण में उनकी सीमा एक किलोमीटर आगे तक है। हालांकि, तमांग ने कहा कि नेपाल की सीमा इमारत से उत्तर की ओर दो किलोमीटर आगे तक है। वहीं, काठमांडू पोस्ट के अनुसार विवादित क्षेत्र की इन 11 इमारतों में से एक में सुरक्षाबल रहते हैं, जबकि बाकी खाली हैं। जैसे ही नेपाल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, उसके फौरन बाद ही चीनी सुरक्षाबल मौके पर ट्रक, टैंकर और जीप से पहुंच गए।

Next Story