undefined

भारत-चीन में तनाव घटाने की पहलः एलएसी से पीछे हटेंगे पीएलए सैनिक

पैंगोंग इलाके से सेना कोे हटाने का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा और यह तीन चरणों में पूरा होगा। चीन टैंक, बख्तरबंद वाहनों को सीमा से फ्रंटलाइन एरिया से दूर लेकर जाएगा।

भारत-चीन में तनाव घटाने की पहलः एलएसी से पीछे हटेंगे पीएलए सैनिक
X


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में अप्रैल महीने से जारी भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के समाप्त होने की उम्मीद बनी है। दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तनाव कम करने पर सहमति जताई है। चीनी सेना वापस उसी इलाके में जाएगी, जहां पर वह अप्रैल महीने में थी। चुशूल सेक्टर में 6 नवंबर को हुई भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता के दौरान डिस-एंगेजमेंट प्लान पर चर्चा हुई। ऐसे में दिवाली के त्योहार के बीच, चीनी सेना पीछे हटने को तैयार हो गई है।

पैंगोंग इलाके से सेना कोे हटाने का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा और यह तीन चरणों में पूरा होगा। चीन टैंक, बख्तरबंद वाहनों को सीमा से फ्रंटलाइन एरिया से दूर लेकर जाएगा। कोर कमांडर स्तर की यह वार्ता 6 नवंबर को हुई थी, जिसमें विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव और ब्रिगेडियर घई भी शामिल रहे थे।

Next Story