undefined

कल्पना चावला स्पेसशिप नासा ने किया लाॅन्च

लांचिंग से 2 मिनट 40 सेकेंड पहले इसके ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट में कुछ खराबी की खबर मिली थी। बाद में फिर उसे ठीक कर स्पेसशिप को लाॅन्च कर दिया गया।

कल्पना चावला स्पेसशिप नासा ने किया लाॅन्च
X

नई दिल्ली। भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम वाले सिग्नस स्पेसशिप को नासा ने लाॅन्च कर दिया है। नासा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बताया गया है कि अमेरिकन एयरोस्पेस कंपनी नार्थरोप ग्रुमैन के इस कार्गो स्पेसशिप को लाॅन्च किया । लांचिंग से 2 मिनट 40 सेकेंड पहले इसके ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट में कुछ खराबी की खबर मिली थी। बाद में फिर उसे ठीक कर स्पेसशिप को लाॅन्च कर दिया गया। इससे पूर्व 29 सितंबर को खराब मौसम की वजह से इसे लाॅन्च नहीं किया जा सका था। नार्थरोप ग्रुमैन ने सितंबर में अपने इस स्पेसशिप का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखने की घोषणा की थी।

भारतीय मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री के रूप में कल्पना चावला ने इतिहास रचा था। उनके नाम पर बना एस एस कल्पना चावला एक री-सप्लाई शिप है। इसकी मदद से आईएसएस पर 3629 किग्रा सामान पहुंचाया जाएगा। आज इसकी लांचिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई।

Next Story