undefined

पीएम के ट्विीटर हैंडल कौ हैक किए जाने के बाद आई ये सफाई

हैकर ने खुद को जाॅन विक के रूप में बताते हुए बताया कि उसने पीएम का अकाउंट सिर्फ यह बताने के लिए हैक किया था कि उसका नाम एक दूसरे मामले में गलत घसीटा जा रहा है।

पीएम के ट्विीटर हैंडल कौ हैक किए जाने के बाद आई ये सफाई
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट को गुरुवार को हैक किए जाने को लेकर खलबली के बाद हैकर ने खुद को जाॅन विक के रूप में बताते हुए एक अखबार को बताया कि उसने पीएम का अकाउंट सिर्फ यह बताने के लिए हैक किया था कि उसका नाम एक दूसरे मामले में गलत घसीटा जा रहा है।

आज सुबह पीएम के ट्विीटर हैंडल को हैक कर लिया गया था। इसके बाद एक ट्विटर प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि पीएम मोदी के वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया । हैक करने के बाद इस पर तड़के 3 बजे के बाद कई पोस्ट किए गए, जिनमें लोगों से एक क्रिप्टोकरंसी वाॅलेट में डोनेट करने को कहा गया, जिसे हैकर ने पीएम नेशनल रिलीफ फंड से जुड़ा हुआ बताया था। हालांकि मामला सामने आने के बाद इन ट्विट्स को हटा दिया गया था। हैकर ने पीएम के ट्विटर हैंडल से भी कहा था कि पेटीएम माॅल को उन्होंने हैक नहीं किया है।

Next Story