undefined

मेडिसिन के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को मिला नोबल पुरस्कार

इन वैज्ञानिकों को हेपटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए दिया गया है। पुरस्कार में इन वैज्ञानिकों को करीब 11 लाख 20 हजार डाॅलर का इनाम दिया गया है।

मेडिसिन के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को मिला नोबल पुरस्कार
X

स्वीडन । इस साल मैडीसिन का नोबल पुरस्कार हार्वे अल्टर, माइकल होउगटन और चाल्र्स राइस को दिया गया है। इन वैज्ञानिकों को हेपटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए दिया गया है। पुरस्कार में इन वैज्ञानिकों को करीब 11 लाख 20 हजार डाॅलर का इनाम दिया गया है।

स्टाॅक होम शहर में मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार की घोषणा की गई है। नोबल पुरस्कार देने वाली संस्था ने कहा कि इस साल यह पुरस्कार खून से पैदा होने वाले हेपटाइटिस से लड़ाई में योगदान देने के लिए तीनों वैज्ञानिकों को देने का ऐलान किया गया है। संस्था ने कहा कि इस हेपटाइटिस से दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों को सिरोसिस और लीवर कैंसर होता है। तीनों ही वैज्ञानिकों ने एक नोवल वायरस की खोज में मूलभूत खोज की जिससे हेपटाइटिस सी की पहचान हो सकी। यह धनराशि तीनों को समान रूप से वितरित की जाएगी। माइकल होउगटन यूनिवर्सिटी आॅफ अल्बार्टा और चाल्र्स राइस राॅकफेलर यूवर्सिटी के हैं।

Next Story