undefined

चुनाव न हुए तो 50 साल विपक्ष में बैठी रहेगी कांग्रेसः गुलाम नबी आजाद

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पिछले दिनों हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद भी पार्टी में घमासान मचा है। सोनिया की फिर ताजपोशी भी नेताओं को संतुष्ट करने में कामयाब होती नहीं दिख रही

चुनाव न हुए तो 50 साल विपक्ष में बैठी रहेगी कांग्रेसः गुलाम नबी आजाद
X

नई दिल्ली। कांग्रेस में संगठन केा लेकर नेताओं की नाराजगी छिपाने की तमाम कोशिशें असफल साबित हो रही है। अब गुलाम नबी आजाद के तेवरों से पार्टी संकट में है।

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पिछले दिनों हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद भी पार्टी में घमासान मचा है। सोनिया की फिर ताजपोशी भी नेताओं को संतुष्ट करने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के एक बयान ने पार्टी को कडी नसीहत दी है। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि जो कोई भी कांग्रेस का हित चाहता है वह उनके पत्र का स्वागत करेगा। अपने पत्र में उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कांग्रेस वर्किंग कमैटी का नए सिरे से चुनाव कराने की जरूरत बताते हुए कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी और राज्य प्रमुखों सहित संगठन के विभिन्न पदों पर चुनाव नहीं कराए गए तो पार्टी अगले 50 वर्षों तक विपक्ष में ही बैठी रह सकती है।

Next Story