undefined

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन - टीबी रोगी जरूर कराएं कोरोना जांच

एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के 0.37 से लेकर 4.47 फीसद मरीजों में टीबी का संक्रमण तेजी से हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन - टीबी रोगी जरूर कराएं कोरोना जांच
X

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी करते हुए सुझाव दिया है कि टीबी से पीडित सभी मरीजों को कोरोना जांच करानी चाहिए। ऐसे मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में दोगुने से अधिक होता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के 0.37 से लेकर 4.47 फीसद मरीजों में टीबी का संक्रमण तेजी से हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीबी मरीजों के लिए कोरोना कोरोना जांच को बेहद जरूरी बताते हुए सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण के दौरान टीबी खतरे को और बढ़ा देती है। इसके अलावा टीबी से पीडित मरीजों में कोरोना का खतरा औरों के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है। जिन टीबी के मरीजों का रहन सहन और खान-पान अच्छा नहीं है और वे धूमपान भी करते हैं, उनके लिए कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक बन रहा है। अध्ययन से पता चला है कि टीबी से उबर चुके या उससे पीड़ित मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। सरकार ने कहा है कि टीबी और कोरोना दोनों ही संक्रामक बीमारियां हैं और सबसे पहले फेफडों पर अटैक करती हैं।

Next Story