रूस का AN‑24 विमान अचानक रडार से गायब, 50 सवारों के लिए चले खोज अभियान
रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में टिंडा की तरफ जा रहा AN‑24 यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटने के बाद लापता; खोज कार्य जारी

X
Shivam Jain24 July 2025 12:26 PM IST
मॉस्को/अमूर: रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक यात्री विमान के लापता होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, An-24 मॉडल का यह विमान अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क खो बैठा और रडार से गायब हो गया। विमान में लगभग 50 यात्री सवार थे। विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा कस्बे की ओर उड़ान भर रहा था, जो चीन की सीमा के पास स्थित है। लेकिन टिंडा पहुंचने से पहले ही विमान का संपर्क टूट गया। इलाके के गवर्नर ने पुष्टि की है कि विमान की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण लापता हुआ या किसी अन्य वजह से।
खबर अपडेट की जा रही है…
Next Story