undefined

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंहभी कोरोना संक्रमण से पीडित

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद ट्वीट कर पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंहभी कोरोना संक्रमण से पीडित
X

लखनऊ। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भूपेंद्र सिंह चैधरी ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। यह सूचना मिलने के बाद उनके सपर्क में रहे संगठन के पदाधिकारियों से लेकर अफसरों में हड़कंप मच गया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद ट्वीट कर पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, वो खुद को आइसोलेट कराकर अपनी जांच कराएं।

Next Story