undefined

हाथरस कांड में सुनवाई पूरी, फैसला 25 को

हाथरस कांड में सुनवाई पूरी, फैसला 25 को
X

लखनऊ । हाथरस के चर्चित प्रकरण में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई पूरी कर ली गई । इसमें अब 25 नवंबर की तारीख लगाई गई है।

इस मामले को लेकर न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, सचिव गृह विभाग तरुण गाबा, तत्कालीन एसपी हाथरस विक्रांत वीर हाजिर रहे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली डेट 25 नवंबर लगाई है। अब सभी निगाहें न्यायालय की कार्यवाही पर टिकी हुई हैं।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संभाल लिया है। रविवार को सीआरपीएफ की टीम ने बिटिया के घर पहुंचकर इसके आसपास के इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। प्लाटून कमांडर सहित सीआरपीएफ के 80 जवान पीड़ित के परिवार की सुरक्षा करेंगे। यह जवान तीन शिफ्टों में परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

Next Story