undefined

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,500/- रुपये

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 25,500/- रुपये
X

मुजफ्फरनगर। आवेदक श्री अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम काकड़ा थाना शाहपुर जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके खाते से 5,500/- रुपये कटा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी के कटी हुई 5,500 रूपये की धनराशि जो पायकुन इंडिया वालेट पर गयी थी को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

इसी तरह आवेदक श्री गौरव कुमार पुत्र श्री उदयवीर सिंह निवासी नई आबादी सिसौली थाना भौराकंला जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा खाद्य अधिकारी बनकर उनके खाते से 31,850/- रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंक से सम्पर्क कर बेनिफिसयरी डिटेल्स से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैक में धनराशि को होल्ड कराकर 20,000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।




Next Story