मेरठ मेडिकल में बदल गया कोरोना पॉजिटिव का शव
मेरठ । मेडिकल कॉलेज अस्पताल में में एक कोरोना पॉजिटिव का शव बदल जाने के कारण बवाल मच गया। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि मोदीनगर निवासी गुरबचन लाल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव पैक करके परिवार जनों को दे दिया। रविवार की सुबह जब शव का अंतिम संस्कार के समय परिजनों ने शव का चेहरा देखा तो पाया कि वह शव गुरु वचन लाल का नहीं था। उन्होंने मेरठ प्रशासन को इसकी सूचना दी ।मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार जांच टीम गठित कर उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज भेज दिया। डीएम ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरठ मेडिकल कॉलेज में इसके बाद हंगामा मचा हुआ है। परिवार जनों ने असली शव दिलाने की मांग की है।