कोरोना नियमों का पालन ना करने पर दो अस्पतालों के पंजीकरण निरस्त
जांच के दौरान सहारा अस्पताल अजंता काॅलोनी गढ़ रोड और समर हाॅस्पिटल जागृति विहार में लापरवाही पाई गई
X
नयन जागृति27 Aug 2020 8:05 AM GMT
मेरठ । जिले में दो अस्पतालों पर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन न करने की गाज गिरी है। सहारा और समर अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार ने बताया कि कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के इंफेक्शन प्रीवेंशन प्रोटोकाल का अनुपालन न करने की शिकायत मिली थी। इस संबंध में जांच के दौरान सहारा अस्पताल अजंता काॅलोनी गढ़ रोड और समर हाॅस्पिटल जागृति विहार में लापरवाही पाई गई। हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश के तहत इन दोनों चिकित्सालयों का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हंे अपने चिकित्सालय में किसी तरह की चिकित्सीय गतिविधि न करने के आदेश दिए गए हैं। यहां भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल, मेडिकल काॅलेज या अन्य किसी अस्पताल में स्थानांतरित करने को भी कहा गया है।
Next Story