undefined

भारत में हो सकता है रूसी कोरोना वैक्सीन का उत्पादन

राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के लिए बने स्पूतनिक वी टीके को कारगर और सुरक्षित बताते हुए कहा कि वैक्सीन को नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मंजूर किया गया।

भारत में हो सकता है रूसी कोरोना वैक्सीन का उत्पादन
X

माॅस्को। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के लिए बने स्पूतनिक वी टीके को कारगर और सुरक्षित बताते हुए कहा कि वैक्सीन को नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मंजूर किया गया। ये नियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। कोरोना टीके के उत्पादन के लिए रूस और भारत में बातचीत चल रही है।

पुतिन ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, हमारे विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यह टीका स्थायी इम्युनिटी पैदा करता है और सुरक्षित है। उनकी एक बेटी को टीका लगाया जा चुका है, एंटीबाॅडी डिवेलप हुआ है और ठीक महसूस कर रही है। रूस भारत के साथ मिलकर इस वैक्सीन के उत्पादन को लेकर बातचीत कर रहा है। भारत में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को देखते हुए रूस भारत के साथ करार करना चाहता है।

Next Story